फिरौती मांगने का आरोपी गिरफ्तार

Friday, Apr 17, 2015 - 12:57 AM (IST)

धर्मशाला: फिरौती मांगने वाले एक व्यक्ति को शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। वर्ष 2014 में रैत निवासी प्रीतम चंद से एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई थी। अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रीतम चंद को बार-बार धमकी भरे फोन लगातार किए जा रहे थे। जिसके बाद परेशान होकर प्रीतम चंद ने शाहपुर पुलिस थाने में फिरौती मांगने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया था।

पुलिस को दी लिखित शिकायत में प्रीतम चंद ने बताया था कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उससे 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग की जा रही है और फिरौती न देने की एवज में उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। प्रीतम चंद ने पुलिस को यह भी बताया था कि यदि वह इस बात की सूचना पुलिस को देगा तो फिरौती की रकम बढ़ कर 10 लाख रुपए हो जाएगी। शाहपुर पुलिस द्वारा उक्त मामले में की जा रही छानबीन में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान रैत निवासी आंचल (38) के रूप में हुई है। उक्त व्यक्ति रैत में ही ऑटो चलाने का काम करता है। शुक्रवार को आरोपी व्यक्ति को धर्मशाला कोर्ट में पेश किया जाएगा। डीएसपी धर्मशाला हितेश लखनपाल ने मामले की पुष्टि की है।

Advertising