मैच फिक्सिंग को रोकने के लिए मजबूत किया जाएगा एंटी करप्शन यूनिट

punjabkesari.in Friday, Apr 17, 2015 - 12:52 AM (IST)

धर्मशाला: आईपीएल व बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट को जल्द ही मैच फिक्सिंग आदि मामलों से लडऩे के लिए मजबूत किया जाएगा। इस यूनिट में और अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। यह जानकारी बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने धर्मशाला में दी। उन्होंने कहा कि मैच फिक्सिंग जैसी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी और अगर किसी खिलाड़ी को इस बाबत कोई फोन आता है या फिर किसी प्रकार का लालच दिया जाता है तो वह इस यूनिट से संपर्क कर सकता है। इस मामले में यह यूनिट त्वरित कार्रवाई करेगी।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस आईपीएल में भी एक खिलाड़ी को ऐसा ही एक फोन आया था और खुशी की बात यह है कि उस खिलाड़ी ने तुरंत इसकी सूचना एंटी करप्शन यूनिट के इंचार्ज को दी। उन्होंने कहा कि आईपीएच व बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट को मजबूत करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। गौरतलब है कि क्रिकेट मैचों में सट्टेबाजी व मैच फिक्सिंग की छाया हर समय रहती है। पूर्व में आईपीएच मैच भी फिक्सिंग के साये में फंसा था और कुछ खिलाडिय़ों के नाम सामने आए थे। मैच फिङ्क्षक्सग को क्रिकेट में सबसे बड़ा कलंक माना जा सकता है और इसे दूर करने के लिए ही आईपीएच व बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट को मजबूत करने की जरूरत पड़ी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News