आनी में फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2015 - 01:15 AM (IST)

आनी: आनी में मंगलवार को हिमाचल किसान सभा के सदस्यों ने बाजार में दूसरे दिन धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान किसान सभा ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का पुतला बनाकर पूरे बाजार में घुमाया और पुराने बस अड्डे पर जलाकर धरना-प्रदर्शन किया।

किसान सभा के अध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार विकास में फेल हो चुकी है और जनता के माल व जान की सुरक्षा करने में भी सरकार फेल हो चुकी है। किसान सभा ने कहा कि हिमाचल के कामरेड नेता राकेश सिंघा पर जानलेवा हमला हुआ है जिस पर सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है जिससे प्रदेश की जनता का विश्वास सरकार से उठ चुका है।

किसान सभा ने राकेश सिंघा पर हमले की जांच करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रोजैक्टों से मिलकर मजदूर नेताओं पर हमले करवा रही है। सभा ने कहा कि जनता का विश्वास सरकार से उठ चुका है। किसान सभा ने निर्णय लिया है कि सरकार के खिलाफ धरने-प्रदर्शन जारी रहेंगे। इस धरना-प्रदर्शन में वीर सिंह, रमेश चंद, प्रताप ठाकुर, पदम प्रभाकर, राम चंद, चुनी लाल, राजकुमार, जीवन लाल व राकेश कुमार आदि सभा के सदस्य शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News