बैजनाथ की शाइना बनी लैफ्टिनैंट

Wednesday, Apr 01, 2015 - 01:06 AM (IST)

पपरोला: बैजनाथ उपमंडल की पंचायत बडिय़ां की शाइना सूद ने सेना में लैफ्टिनैंट बन क्षेत्र व अपने स्कूल का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। बैजनाथ स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा शाइना के सेना में लैफ्टिनैंंट बनने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। स्कूल के प्राचार्य अरुण कपूर ने बताया कि शाइना ने जमा 2 विज्ञान संकाय की शिक्षा उनके स्कूल से लेकर जिला कांगड़ा में पहला स्थान हासिल किया।

इसके बाद शाइना सूद को पुणे स्थित आम्र्ड फोर्सिज मैडीकल कालेज से 4 वर्ष तक डिग्री लेेने के पश्चात उसे बतौर लैफ्टिनैंट पद से नवाजा गया है तथा इंटर्नरशिप के लिए आर्मी अस्पताल पठानकोट में चयन हुआ है। स्कूल के प्राचार्य अरुण कपूर ने बताया कि जल्द ही स्कूल प्रबंधक व समस्त अध्यापक शाइना के घर जाकर उसके अभिभावकों को बधाई देकर उसे सम्मानित करेंगे। शाइना के सेना में लैफ्टिनैंट बनने पर मनोज सूद, पूजा सूद व रोहन ने बधाई दी है।  

Advertising