ग्रामीणों ने बाड़ लगाकर रोके खननकारी

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2015 - 12:36 AM (IST)

लंज: लंज खास पंचायत के अंतर्गत आते गांव मोहरबल्ला-काहलियां-मलाडु के लोगों ने खनन विभाग व बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपने के बाद विभागों द्वारा कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाने पर हताश होकर गांववासियों ने क्रशर को जाने वाले रास्ते में बाड़ लगाकर बंद कर दिया। गांववासियों के मुताबिक जहां बाड़ लगाई गई है वो उनकी अपनी मिलकीयत भूमि है और अब तक क्रशर मालिक उनकी भूमि से अपने ट्रकों की आवाजाही कर रहा था जिस पर सभी गांववासियों ने बाड़ लगाकर ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

बाड़ लगाने के उपरांत गांववासियों ने खुद खड़े होकर क्रशर और प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। लोगों ने बताया कि क्रशर अवैध होने के बावजूद भी चल रहा है। उक्त क्रशर में 2 जेसीबी को लगाकर अवैध तरीके से काम को अंजाम दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों तिलक राज, कमलजीत चौधरी, शक्ति चंद, स्वरूप, वार्ड पंच श्याम लाल, संजीव कुमार, जोङ्क्षगद्र ङ्क्षसह, सुरेंद्र पांजला, कुलदीप गुलेरिया, बनारसी दास, मदन लाल, विनता देवी, संतरा देवी, सरला देवी, हुकमी देवी, सुमना, शाखा, पिंकी व मोहरबल्ला के समस्त लोगों ने उक्त क्रशर को चलने पर रोक न लगाने पर अपनी नाराजगी जताई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News