चम्बा चप्पल की लोकप्रियता पहुंची सात समंदर पार

Sunday, Mar 29, 2015 - 06:27 PM (IST)

चम्बा: चम्बा की हस्तकलाओं में शामिल चम्बा चप्पल की निर्माण शैली के बारे में न सिर्फ जानकारी हासिल करने बल्कि उसके निर्माण का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इन दिनों इंग्लैंड से एक 4 सदसीय दल इन दिनों चम्बा में डेरा जमाए हुए है। इस दल को चम्बा चप्पल की बारिक नक्काशी के साथ उसके निर्माण के बारे में अनिल अहीर उन्हें प्रशिक्षण दे रहे हैं। इग्लैंड में आयोजित हुई इंडिया क्राफ्ट प्रतियोगिता के विजेता रहे इग्लैंड के इस दल को जब भारत जाकर इंडिया क्राफ्ट के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए चुनाव करने को कहा गया तो इस दल ने चम्बा को अपनी पंसद बताया। इस दल में 3 छात्र लिसा हारवी, होली ओसिन व नैनिन क्लार्क शामिल है जबकि उनकी अध्यापिका डा. कैथी ब्रॉऊन ब्रिज भी उनके साथ है।

आर्ट फैसिलेंटर अनिल अहीर ने बताया कि यह दल 10 दिनों तक चम्बा चप्पल के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ इसके निर्माण बारे प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। अनिल ने बताया कि चम्बा चप्पल की विशेषता यह है कि चमड़े के माध्यम से निर्मित होने वाली इस चप्पल में हस्तकला की निपुणा देखने को मिलती है। वह चाहे कड़ाई हो या फिर चमड़े को रंगने के साथ पंचिंग कार्य शामिल हो। गौरतलब है कि चम्बा चप्पल को उस सूची में शामिल किया गया है जिसमें की चम्बा से जुड़ी अन्य हस्तकलाओं को स्थान प्राप्त है। अनिल ने कहा कि विदेश से आया यह दल पूरी दिलचस्पी के साथ चम्बा चप्पल के बारे में जानकारी हासिल कर रहा है।

Advertising