अब पैट के लिए घर बैठे होगी काऊंसलिंग

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2015 - 11:48 PM (IST)

मंडी: बहुतकनीकी संस्थानों में अब प्रवेश परीक्षा (पैट) उत्तीर्ण करने वाला अभ्यर्थी घर बैठे इंटरनैट से काऊंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। तकनीकी शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने हरी झंडी दे दी है। राज्य तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा उठाए जा रहे इस कदम से राज्य के हजारों युवाओं और अभिभावकों को राहत मिलेगी। इतना ही नहीं, तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने पॉलीटैक्निक प्रवेश परीक्षा भी ऑनलाइन लेने का निर्णय लिया है।

सुंदरनगर स्थित तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने सरकार की अनुमति के बाद तैयारियां शुरू कर दी हैं। तकनीकी शिक्षा निदेशक राजेश्वर गोयल ने कहा कि बहुतकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए भविष्य में सुंदरनगर में होने वाली काऊंसलिंग प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जिससे समय व धन बर्बाद होता था। युवाओं को इससे निजात दिलाने के लिए पैट की तर्ज पर काऊंसलिंग भी ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया है। इस बारे सरकार ने अपना अनुमोदन दे दिया है लेकिन इसे लागू करने का निर्णय तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला लेगा। जल्द ही इस बारे अंतिम फैसला लिया जाएगा।

प्रदेश में सरकारी क्षेत्र में 15 व निजी क्षेत्र में 18 बहुतकनीकी संस्थान हैं। निजी क्षेत्र में 8 ऐसे बहुतकनीकी संस्थान हैं जिनमें 2 शिफ्टों में कक्षाएं चलती हैं। सरकारी व निजी क्षेत्र के संस्थानों में 11 ट्रेडों में करीब 8000 सीटें हैं। पैट में 12 से 15 हजार युवा भाग लेते हैं। इन सभी को अब घर बैठे ही इंटरनैट से काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

विभाग ने तैयार किया मॉड्यूल
पैट की मैरिट के आधार पर अभ्यर्थी काऊंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करेगा। इसके लिए तकनीकी शिक्षा विभाग ने एक मॉड्यूल तैयार किया है। अभ्यर्थी को इसमें अपना पूरा विवरण, ट्रेड व संस्थान का विवरण भरना होगा।  काऊंसलिंग प्रक्रिया के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। इससे पूर्व में अभ्यर्थी से 2500 रुपए काऊंसलिंग शुल्क लिया जाता था।

ई-मेल, एसएमएस के माध्यम से मिलेगी सूचना
चयन से संबंधित सूचना अभ्यर्थी को उसकी ई-मेल आईडी या एसएमएस के माध्यम से मोबाइल फ ोन पर मिलेगी। चयनित अभ्यर्थी को इसके बाद आबंटित संस्थान में जाकर प्रवेश शुल्क व प्रमाण-पत्र जमा करवाने होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News