लाठीचार्ज के विरोध में एसएफआई ने किया धरना-प्रदर्शन

Friday, Mar 27, 2015 - 11:56 PM (IST)

चम्बा: एसएफआई इकाई ने शुक्रवार को विधानसभा के बाहर शिमला में हुए छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए इकाई के जिला सचिव देवेंद्र ने कहा कि 18 मार्च को विधानसभा के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से रूसा, फीस वृद्धि व छात्र संघ चुनावों का विरोध कर रहे एसएफआई के छात्रों पर जो सरकार के इशारों से लाठीचार्ज किया गया है वह काफी निंदनीय है। इस दौरान कई छात्र नेता घायल हुए हैं व कई जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।

देवेंद्र ने कहा कि जब तक सरकार उस लाठीचार्ज में शामिल हुए पुलिस कर्मियों को बर्खास्त नहीं करती है तब तक इकाई पूरे प्रदेश की भांति देश में भी उग्र आंदोलन छेड़ेगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी। जिला चम्बा इकाई की ओर से राज्य कमेटी को उपचार सहयोग राशि भी दी गई है और हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया गया है। जिला उपाध्यक्ष गौरव व सचिव रोहित ने कहा कि महाविद्यालय चम्बा में छात्रों को पेश आ रही परेशानियों का महाविद्यालय प्रशासन जल्द समाधान करे। इस मौके पर इकाई के विभिन्न पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Advertising