विभाग को जाली प्रमाण पत्र देकर लगाया चूना

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2015 - 12:36 AM (IST)

नगरोटा बगवां: वीरवार को नगरोटा बगवां पुलिस ने सगे भाई की शिकायत पर ग्राम पंचायत मस्सल निवासी प्रीतम चंद पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। प्रीतम चंद विकास खंड कार्यालय इंदौरा में बतौर चौकीदार कार्यरत था। प्रीतम चंद ने वर्ष 1977 में मिडल स्कूल मस्सल से जो स्कूली प्रमाण पत्र प्राप्त किया उसमें आरोपी की जन्मतिथि 2 जनवरी, 1952 थी जबकि उसने जो प्रमाण पत्र विभाग को दिया उसमें जन्मतिथि 2 जनवरी, 1956 दर्शायी गई है। प्रीतम चंद 15-16 वर्षों तक विकास खंड कार्यालय इंदौरा में बतौर दिहाड़ीदार कार्य करता रहा तथा वर्ष 2007 में नियमित हो गया तथा 31 जनवरी, 2014 को सेवानिवृत्त हुआ।

पुलिस के अनुसार प्रीतम चंद ने अपने प्रमाण पत्र में गलत जन्मतिथि दर्शा कर सेवानिवृत्ति आयु से 4 वर्ष तक अधिक नौकरी की तथा विभाग को करीब 6 लाख 64 हजार 205 रुपए का चूना लगाया। इस धोखाधड़ी के मामले का खुलासा आरोपी के छोटे भाई ने किया क्योंकि उसका छोटा भाई भी सरकारी विभाग में कर्मचारी था तथा उसकी सेवानिवृत्ति बड़े भाई से पहले हो गई। छोटे भाई को बड़े भाई पर शक हुआ। छोटे भाई द्वारा ली गई आरटीआई द्वारा यह खुलासा हुआ तथा छोटे भाई ने इसकी शिकायत अक्तूबर, 2014 में नगरोटा बगवां थाना में दस्तावेजों सहित करवाई।

थाना प्रभारी इंद्र सिंह मंडयाल ने बताया कि इस मामले की छानबीन का जिम्मा एएसआई राम सिंह को सौंपा तथा राम सिंह ने मामले की पूरी छानबीन करने के उपरंात पुख्ता तथ्य जुटा कर वीरवार को प्रीतम चंद पर धोखाधड़ी कर सरकारी खजाने से अधिक रकम वसूलने पर धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी प्रीतम चंद को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी कांगड़ा अशोक वर्मा ने बताया कि आरोपी को 27 मार्च को कांगड़ा न्यायालय में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News