ज्वालामुखी में 4.89 व बज्रेश्वरी में चढ़ा 3.72 लाख का चढ़ावा

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2015 - 12:16 AM (IST)

ज्वालामुखी: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मन्दिर में चैत्र माह के 5वें नवरात्रे में मां के भक्तों ने कुल मिलाकर 4 लाख 89 हजार 221 रुपए का नकद चढ़ावा मां के चरणों में अर्पित किया। मन्दिर अधिकारी डा. अशोक पठानिया ने इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मां के भक्तों ने इसके अलावा भी 5 ग्राम सोना व एककिलो 312 ग्राम चांदी अर्पित की है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की नजर से शहर में सादे कपड़ों में पुलिस के लोग सक्रि य हैं। एसडीएम संजीव कु मार व डीएसपी रेणु शर्मा ने सुरक्षा की नजर से सारे शहर का दौरा किया व व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यकदिशा-निर्देश जारी किए।

उधर, कांगड़ा के बज्रेश्वरी मंदिर में 7वें नवरात्रे को लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं ने माता बज्रेश्वरी के द्वार आकर हाजिरी लगाई। मंदिर अधिकारी पवन बडियाल ने बताया कि छठे नवरात्रे को 3 लाख 72 हजार 52 रुपए नकद व 610 ग्राम चांदी का चढ़ावा माता के चरणों में अर्पित किया गया। उन्होंने कहा कि आज सुबह एडीएम राजेश शर्मा ने माता के दरबार पहुंच कर पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News