आदि हिमानी चामुंडा के लिए टीम रवाना

Thursday, Mar 26, 2015 - 01:39 AM (IST)

पालमपुर/योल: अधिक हिमपात के कारण बंद पड़े आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट खोलने के लिए मंदिर प्रशासन ने बुधवार को टीम रवाना की। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम ने बुधवार को ही मंदिर के कपाट खोल दिए होंगे। पंजाब केसरी द्वारा 24 मार्च को श्रद्धा के आगे नतमस्तक हुई विकट परिस्थितियां समाचार के माध्यम से मंदिर में भक्तों की टोलियों के पहुंचने की बात कही थी। इसके पश्चात मंदिर प्रशासन ने भी पुजारी, सहायक पुजारी व एक अन्य कर्मचारी को बुधवार प्रात: आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के लिए रवाना किया।

लगभग साढ़े 10 हजार फुट की ऊंचाई पर धौलाधार की चंद्रधार शिखर पर स्थित आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के आसपास लगभग 4 फुट पड़ी हुई है। जिस कारण 15 मार्च को मंदिर के कपाट खोले जाने व नवरात्रों पर विधिवत पूजा-अर्चना आरंभ होने की प्रक्रिया आरंभ नहीं हो पाई। मंदिर के कपाट आमतौर पर 15 नवम्बर से 15 मार्च तक बंद रखे जाते हैं। इस बार मार्च के तीसरे सप्ताह तक हिमपात के कारण मंदिर परिसर के बर्फ में डूबे होने के कारण कपाट समय पर नहीं खुल पाए, ऐसे में विगत 3-4 दिनों से मौसम साफ रहने के पश्चात मंदिर प्रशासन द्वारा बुधवार को टीम को रवाना किया गया। मंदिर अधिकारी गिरजेश चौहान ने बताया कि बुधवार को पुजारी, सहायक पुजारी व एक अन्य कर्मचारी को आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के लिए भेज दिया गया है।

Advertising