भवारना में मनरेगा वर्कर्ज ने किया धरना-प्रदर्शन

Thursday, Mar 26, 2015 - 12:11 AM (IST)

भवारना: सीटू जिला कमेटी के नेतृत्व में सैंकड़ों मनरेगा कामगारों ने विकास खंड कार्यालय भवारना में धरना-प्रदर्शन किया। सीटू के जिला सचिव अशोक कटोच की अध्यक्षता में बीडीओ भवारना को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सरकार से मांग की गई कि मनरेगा कामगारों के लिए 100 दिन का कार्य सुनिश्चित किया जाए और कार्य का प्राकलन करते समय किसी भी तरह की कटौती न की जाए।

मनरेगा कामगारों ने मांग की है कि उन्हें सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम दिहाड़ी दी जाए। जिन मनरेगा कामगारों ने 50 दिन काम किया हो उन्हें सचिव द्वारा कार्य का प्रमाण पत्र जारी किया जाए ताकि कामगार श्रमिक कल्याण बोर्ड में अपना पंजीकरण करवा सकें । ज्ञापन में सरकार से मांग की गई कि 4 नंबर फ ार्म भर कर काम मांगने वाले मनरेगा कामगारों को रसीद दी जाए और काम न मिलने पर भत्ता प्रदान किया जाए।

धरना-प्रदर्शन में सलोह, दैहण, मसेरना, ठंडोल, खैरा व मालनू के मनरेगा कामगारों ने भाग लिया। जिला सचिव अशोक कटोच, चिंत सिंह पठानिया, केवल कुमार व सतपाल सिंह ने कहा की मांगें न मानने पर आंदोलन और तेज कर दिया जाएगा।

Advertising