प्रैक्टीकल देने जा रही थी स्कूल बीच रास्ते हो गया हादसा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2015 - 07:29 PM (IST)

पपरोला/बैजनाथ: उपमंडल बैजनाथ के सेहल पंचायत के नगून गांव के ओडर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दियोल की 11वीं कक्षा की छात्रा की बुधवार सुबह करीब 8:45 बजे लूणी खड्ड में बहने से मौत हो गई जबकि उसके साथ स्कूल जा रहे उसके भाई को गांव वालों ने बहते पानी से बचा लिया। मृतक छात्रा धरेड़ पंचायत के गांव तड़ा की निवासी है जोकि स्कूल में प्रैक्टीकल की परीक्षा देने लूणी खड्ड पर बने पत्थरों के रास्ते से जा रही थी।

बताया जा रहा है कि जब छात्रा नदी के रास्ते स्कूल जा रही थी तो अचानक उसका तथा उसके छोटे भाई का पैर पत्थर से फिसल गया और वे दोनों खड्ड में बह गए। पानी का बहाव तेज होने के कारण छात्रा लगभग 100 मीटर दूरी तक बह गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके छोटे भाई को गांव के लोगों ने किसी तरह नदी के किनारे पकड़कर बचा लिया। जानकारी मिली है कि मृतका के पिता दिल्ली में ड्राइवर हंै। घटना की सूचना मिलते ही बैजनाथ के डीएसपी पुनीत रघु पुलिस दल सहित घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News