अर्शप्रीत कौर के गीतों पर झूमा बिलासपुर

punjabkesari.in Sunday, Mar 22, 2015 - 10:54 PM (IST)

बिलासपुर: बिलासपुर में चल रहे राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या बॉलीवुड पाश्र्व गायिका स्पाइस ग्रुप की सिंगर अर्शप्रीत कौर के नाम रही। अर्शप्रीत कौर को देखने व सुनने खूब भीड़ उमड़ी। अर्शप्रीत कौर ने भी दर्शकों को निराश नहीं किया व अपनी सुरीली व खनकती आवाज में फिल्मी गीतों को सुनाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया व उन्हें नचाया। अर्शप्रीत ने जब पंजाबी जुगनी ‘दिल मेरेआ ओ जुगनी जी’ सुनाया तो माहौल में मस्ती छा गई।

अर्शप्रीत के अनुरोध पर जिलाधीश बिलासपुर मानसी सहाय ठाकुर ने भी मंच पर पहुंच कर इस गीत पर नृत्य किया। इसके अतिरिक्त प्रसिद्ध हिमाचली गायक कांगड़ा के करनैल राणा ने भी अपनी सधी हुई आवाज में पहाड़ी गीतों से दर्शकों को मंच से बांधे रखा। इसके बाद अर्शप्रीत ने ‘मैं तैनूं समझावां की, न तेरे वाजों लगदा जी’ गीत सुनाकर माहौल में मस्ती भर दी। इसके बाद अर्शप्रीत कौर ने अपना पसंदीदा पुराना नगमा ‘आओ हुजूर तुमको सितारों में ले चलूं’ सुनाया तो सारा पंडाल तालियों से गूंज उठा, वहीं ‘नी मैं कमली-कमली,’ राम चाहे लीला चाहे’, ‘चिट्टियां कलाइयां वे’, ‘बेबी डॉल’ व ‘कतयां करूं’ जैसे गीतों पर दर्शकों ने खूब धमाल मचाई। इस दौरान अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां देकर संध्या को रंगीन बनाया।

संगीत में पीएचडी कर चुके शिमला के मदन झाल्टा ने राग मेघ पर आधारित पहाड़ी गीत सुनाया। इसके अलावा शिमला के राकेश, चौपाल की शांति हेटा व कुशाल बरागटा, सोलन के धीरज धीरू, जोगिंद्रनगर की रेखा चौहान व आनंदपुर की कौशल्या देवी ने अपने गीतों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वहीं करसोग से हास्य कलाकार ने अपने चुटकुलों व हास्य व्यंग्यों से दर्शकों का अच्छा खासा मनोरंजन किया। इसके अतिरिक्त बिलासपुर के अरुणेश महाजन व बैहरन के राजीव कुमार, राजन म्यूजिकल ग्रुप शिमला, कन्हैया म्यूजिकल गु्रप ऊना, वॉयस ऑफ वैली व म्यूजिकल गु्रप ऊना ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

तीसरी सांस्कृतिक संध्या में सीपीएस राजेश धर्माणी ने अपनी धर्मपत्नी सहित बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेला आयोजन समिति की अध्यक्ष जिलाधीश बिलासपुर मानसी सहाय ठाकुर ने हिमाचली शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन व स्वागत किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News