नई उद्यमी विकास योजना बनाएगी सरकार : वीरभद्र

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2015 - 10:21 PM (IST)

शिमला (पत्थरिया): मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाआें के कौशल में निखार और उनके लिए स्वरोजगार के नए अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शीघ्र ही नई उद्यमी विकास योजना बनाएगी। मुख्यमंत्री शनिवार को शिमला जिले के गुम्मा में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाआें को 500 करोड़ रुपए की कौशल विकास भत्ता योजना के अन्तर्गत भत्ता देने के साथ वाणिज्यिक प्रशिक्षण उपलब्ध करवा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाआें को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से भविष्य में और अधिक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलेगी उन्होंने कहा कि दूर-दराज और जनजातीय क्षेत्रों के युवाआें को इंजीनियरिंग की पढ़ाई के पर्याप्त अवसर उपलब्ध करवाने के मकसद से ज्यूरी के कोटला में एक नया इंजीनियरिंग कालेज खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की स्थापना की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News