अस्पतालों में चिप्स की जगह लगेंगी टाइलें : वीरभद्र

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2015 - 07:46 PM (IST)

शिमला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि सरकार अस्पतालों में चिप्स की जगह टाइलें लगाएगी। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक आशा कुमारी द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि इससे चिकित्सा संस्थानों में संक्रमण रोकने में मदद मिलेगी।

इससे पूर्व एक प्रश्न के उत्तर में स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर अस्पतालों में टाइलें लगाने के निर्देश जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी के पास स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 350 करोड़ रुपए जमा करवाए गए हैं। यह राशि चिकित्सा संस्थानों के निर्माण कार्य के लिए जमा करवाई गई है। विभाग से इस राशि का प्रयोग शीघ्र करने को कहा जाएगा।

कौल सिंह ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के पास चम्बा जिला का करीब 15 करोड़ रुपए बकाया है। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल डल्हौजी के नए भवन की अनुमानित लागत 3,10,46,192 रुपए आंकी गई है। इसमें से 248.64 लाख रुपए अब तक खर्च किए जा चुके हैं। इसके अलावा भवन के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 60 लाख रुपए अधिक राशि व्यय होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News