...जब वीरभद्र ने विधानसभा में लगाए ठुमके

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2015 - 01:09 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में गुरुवार को मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा हंगामा किए जाने के बीच राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रतिद्वंद्वियों का उपहास उड़ाने का एक नया तरीका इजाद किया। विधानसभा में विपक्षी पार्टियां उनके खिलाफ नारेबाजी कर रही थीं। यह नारेबाजी भाजपा और मुख्यमंत्री के पुत्र विक्रमादित्य सिंह के नेतृत्व वाली युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच शिमला में हुई झड़प को लेकर हो रही थी। मामला 29 जनवरी का है, जब युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के  भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध कर रहे थे।

इस पर मुख्यमंत्री विपक्षी पार्टी के विधायकों के नारों की लय पर ठुमके लगाने लगे। विधानसभा में मुख्यमंत्री को परंपरागत हिमाचली नृत्य करते देखकर सभी अचंभित हो पड़े। उल्लेखनीय है कि 5 दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने अपनी बेटी की शादी की है। विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल ने उन पर व्यंग्य कसते हुए कहा, ''''मुझे पंजाबी आती है और मैं इस बात को लेकर सुनिश्चित हूं कि जल्द ही आपको भी आ जाएगी।''
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News