सरकार लक्ष्मीनारायण मंदिर की सुरक्षा का रखेगी ध्यान : वीरभद्र

punjabkesari.in Thursday, Mar 12, 2015 - 07:59 PM (IST)

शिमला: चम्बा के लक्ष्मीनारायण मंदिर की सुरक्षा का सरकार पूरा ध्यान रखेगी। इसके लिए वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, साथ ही मंदिर में पारंपरिक पूजा-अर्चना के लिए भी सारे प्रयास किए जाएंगे। यह बात मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक आशा कुमारी के सवाल के जवाब में कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लक्ष्मीनारायण मंदिर का हिमाचल प्रदेश हिंदू पब्लिक रीलिजियस इंस्टीच्यूशन एंड चैरिटेबल एंडोमैंट्स एक्ट, 1984 के तहत अधिग्रहण किया गया है। उन्होंने कहा कि नए ट्रस्ट के गठन के समय आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को भी बुलाया गया था। उन्होंने मंदिर की मुरम्मत का पूरा आश्वासन दिया था तथा यह भी कहा कि ट्रस्ट में राज परिवार से एक सदस्य को भी स्थान दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 1950 में मंदिर के पास 6625 बीघा 7 बिस्वा जगह थी जबकि वर्तमान में 8 बीघा 16 बिस्वा भूमि है। मंदिर परिसर का निर्माण कार्य 5$5 बीघा में किया गया है, जिसमें 7 मंदिर, 54 दुकानें, एक म्यूजियम व एक कम्युनिटी हॉल है। इसके अलावा मंदिर के पास 15 किलो 542 ग्राम सोना, 7 किलो 455 ग्राम चांदी है, साथ ही, 8120226 की एफडीआर., 312080 के किसान विकास पत्र तथा 8 मार्च, 2015 तक बचत खाते में 440098 रुपए हैं।

बिलासपुर के विधायक बंबर ठाकुर के एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला बिलासपुर के लोक निर्माण मंडल घुमारवीं के अंतर्गत मटियाल पुल का शिलान्यास 7 जून, 1999 को किया गया था। नाबार्ड के अंतर्गत इसके लिए 426$ 32 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं तथा सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात निविदाएं आमंत्रित की गई है, जिन्हें 25 मार्च को खोला जाना है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन सरकार ने इस पुल का शिलान्यास बिना बजट के ही किया था।

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने विधायक मनोहर धीमान के अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि भरवाईं-चिंतपूर्णी-खटियाड-डमटाल सड़क की कुल लंबाई 95$ 560 किलोमीटर है। इस सड़क पर समय-समय पर एनवल सर्फेसिंग व पैच वर्क रिपेयर आवश्यकता अनुसार किया जाता है व रिन्यूअल 10$ 410 किलोमीटर व पैच वर्क 33 किलोमीटर किया गया। इस पर वित्तीय वर्ष 2014-15 में 126$ 35 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं तथा मुरम्मत का कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News