मंत्रिमंडल की बैठक में बजट को मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 11, 2015 - 11:02 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन मंत्रिमंडल की बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की तरफ से आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 18 मार्च को प्रस्तुत किए जाने वाले प्रस्तावित बजट को मंजूरी प्रदान की गई। इस पर बैठक में चर्चा भी हुई, जिसमें बजट के विभिन्न पहलुओं की पड़ताल की गई। आगामी बजट से विकास की गति को किस तरह से गति प्रदान की जा सकती है, इस मामले पर भी मुख्यमंत्री की तरफ से अपने सहयोगियों से राय ली गई। इस पर मंत्रिमंडल की चर्चा के बाद मुहर लगा दी गई।

बैठक में राज्य सचिवालय के पीए कॉडर को भी राहत प्रदान की गई। सचिवालय का यह कॉडर प्रिंसीपल पीएस के पद पर पदोन्नत करने के लिए नियमों में छूट की मांग कर रहा था, जिसके लिए नए भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को मंजूरी दे दी गई। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अन्य मसलों पर भी चर्चा होने की सूचना है, साथ ही बजट सत्र को शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने और इसमें उठने वाले विषयों पर भी चर्चा हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News