माकपा ने जिलाधीश कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2015 - 01:37 AM (IST)

शिमला: माकपा की राज्य कमेटी के आह्वान पर वीरवार को माकपा की लोकल कमेटी ने केन्द्र सरकार के बजट तथा पैट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ौतरी के खिलाफ जिलाधीश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के माध्यम से माकपा के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के बजट को आम जनता विरोधी करार दिया। माकपा की लोकल कमेटी सचिव विजेंद्र मैहरा ने कहा कि माकपा केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट पूंजीपतिपरस्त तथा आम जनता व मजदूर विरोधी है। उन्होंने कहा कि पैट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि कर केंद्र सरकार ने आम जनता पर और बोझ दाल दिया है।

विजेंद्र मैहरा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने 2015-2016 के बजट में पिछली यूपीए सरकारों के नवउदारवादी आर्थिक एजैंडों को ही आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि इस बजट से देशी व विदेशी बड़े पूंजीपतियों को बड़ा फायदा हुआ है। बजट में प्रत्यक्ष कर को 8,315 करोड़ कम करके अमीरों को फायदा पहुंचाया है और अप्रत्यक्ष कर 23,383 करोड़ बढ़ा कर गरीबों पर बोझ लाद दिया है।

विजेंद्र मैहरा ने कहा कि कुल अनुदान (सकल घरेलू उत्पाद) की प्रतिशत में 2.1 प्रतिशत से 1.7 प्रतिशत (2.60 से 2.44 लाख करोड़) कम किया है। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण के लिए भी पिछले वर्ष के मुकाबले 35,163 करोड़ से 29,653 करोड़ रुपए कम किया है। ग्रामीण व शहरी गरीबी उन्मूलन के लिए भी 6,008 करोड़ से 5,634 करोड़ कर दिया है। उन्होंने कहा कि आदिवासी व अनुसूचित जाति उप योजनाओं का पैसा भी कम कर दिया है। यह क्रमश: 5000 करोड़ तथा 12000 करोड़ रुपए पिछले वर्ष के मुकाबले कम है। (आईसीडीएस) का बजट भी 16000 करोड़ से 8000 करोड़ रुपए कम किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News