जोगिंद्रनगर में 900 ग्राम चरस सहित 3 धरे

Thursday, Mar 05, 2015 - 09:25 PM (IST)

जोगिंद्रनगर: पुलिस व त्वरित कार्रवाई दल मंडी ने वीरवार सुबह नाके के दौरान लगभग 900 ग्राम चरस पकडऩे में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस व त्वरित कार्रवाई दल मंडी ने वीरवार को अप्रोच रोड के साथ पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नाका लगा रखा था। इस दौरान हराबाग की तरफ से एक बोलैरो गाड़ी (नंबर एच.पी.28-9765) जोगिंद्रनगर की तरफ आ रही थी जिसे रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें सरकाघाट के रहने वाले 3 युवकों के कब्जे से 900 ग्राम चरस बरामद हुई।

 

हैड कांस्टेबल चमन लाल व त्वरित कार्रवाई दल मंडी की अगुवाई में लगाए गए नाके में युवकों से चरस बरामद होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है। उधर, डीएसपी संजीव भाटिया ने चरस पकड़े जाने की पुष्टि की है।

Advertising