सीटू ने किया बजट का विरोध

Wednesday, Mar 04, 2015 - 01:29 AM (IST)

शिमला: केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट के विरोध में मंगलवार को सीटू ने जिलाधीश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सीटू कार्यकर्ताओं ने बजट को आम जनता विरोधी करार देते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सीटू के राज्य सचिव विजेंद्र मैहरा ने कहा कि मंगलवार को सीटू की केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर बजट के खिलाफ शिमला में प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि हाल ही में पेश किए गए बजट में आम जनता पर बोझ लादते हुए सर्विस टैक्स को 12.36 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया गया है जिससे महंगाई बढ़ेगी जबकि पूंजीपतियों पर लगने वाले कार्पोरेट टैक्स को 30 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत कर दिया गया है।

 

विजेंद्र मैहरा केंद्र सरकार के बजट में मिड-डे मील वर्कर्ज जिन्हें एक महीने का केवल 1000 रुपए वेतन मिलता है, के लिए बजट राशि 13 हजार करोड़ से घटाकर 8900 करोड़ रुपए करके 33 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है। उन्होंने ने कहा कि आंगनबाड़ी के बजट को 18 हजार करोड़ से घटाकर 8 हजार करोड़ रुपए कर दिया गया है जबकि स्वास्थ्य बजट में 16 प्रतिशत, महिला विकास बजट में 25 प्रतिशत, बाल विकास में 56 प्रतिशत व ग्रामीण विकास बजट में 10 प्रतिशत की कटौती की गई है। उन्होंने कहा कि शिमला के अलावा प्रदेश के कई अन्य स्थानों पर भी सीटू ने केंद्रीय बजट के खिलाफ प्रदर्शन किए।

Advertising