बीटैक प्रथम सैमेस्टर में लड़कियों का दबदबा

Wednesday, Mar 04, 2015 - 01:18 AM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय ने बीटैक प्रथम सैमेस्टर की वार्षिक परीक्षा में धर्मशाला की जेसिका सूद टॉप-10 में जगह बनाने में सफल हुई है। राजकीय इंजीनियरिंग कालेज सुंदरनगर में अध्ययनरत जेसिका सूद ने 850 अंक हासिल कर 7वां स्थान हासिल किया है। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय ने मंगलवार को परिणाम घोषित कर दिया है।

 

एचपीटीयू ने पहली बार मैरिट लिस्ट जारी की है। प्रथम सैमेस्टर के परीक्षा परिणाम में अटल बिहारी वाजपेयी कालेज की स्मृतिका ठाकुर ने कुल 1100 में से 900 अंक लेकर प्रदेश भर में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर जेएनजीई कालेज की नेहा ने 883 अंक प्राप्त किए। तकनीकी विश्वविद्यालय ने परीक्षा परिणाम अधिकृत वैबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है।

 

मैरिट लिस्ट
एचपीटीयू की टॉप-20 मैरिट लिस्ट में स्मृतिका ठाकुर ने 900, नेहा ने 883, शुभम सूद ने 876, श्रद्धा शर्मा ने 872, अंकिता शर्मा ने 869, कशिश शर्मा ने 865, जेसिका सूद ने 850, सुमेधा ने 850, शारिक महमूद ने 840, अक्षिता राणा ने 839, हर्ष चंद्र ने 835, ज्योति ठाकुर ने 834, अमनदीप ने 824, विकास ठाकुर ने 821, अवनीत ठाकुर ने 814, भारती राणा ने 814, एकता राणा ने 808, लता कुमारी ने 798, गौरी शर्मा ने 791 व रोहित चौहान ने 788 अंक हासिल कर लिस्ट में जगह बनाई है।

Advertising