सिलाई अध्यापिकाओं ने लगाई नियमितीकरण की गुहार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2015 - 12:51 AM (IST)

कांगड़ा: पंचायती राज विभाग में अनुबंध पर कार्यरत सिलाई अध्यापिकाओं की बैठक प्रदेशाध्यक्ष नीलम वर्मा की अध्यक्षता में कांगड़ा में हुई। बैठक में अध्यापिकाओं ने जल्द नियमितीकरण को लेकर ठोस नीति बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अध्यापिकाओं को कई बार आश्वासन दिया कि इस संबंध में विभाग को नीति बनाने के आदेश दिए जाएंगे।

 

अध्यापिकाओं को अनुबंध पर कार्य करते हुए 17 वर्ष हो चुके हैं लेकिन आज दिन तक कोई भी नीति लागू नहीं की गई। इस बैठक में जिला कांगड़ा की प्रधान इंदू बाला, ऊना से सुषमा, मंडी से प्रेमिला, कुल्लू से कौशल्या, शिमला से पुष्पा, बिलासपुर से आशा व चम्बा से सुष्मिता सहित प्रदेश की कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News