होली महोत्सव की पहली शाम अमरिन्द्र व अभिजीत के नाम

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2015 - 12:08 AM (IST)

पालमपुर: पालमपुर में राज्य स्तरीय होली महोत्सव की पहली संध्या में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स व मुख्य संसदीय सचिव जगजीवन पाल ने शिरकत की। होली महोत्सव का शुभारंभ सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स ने किया। इस दौरान उन्होंने आयोजकों, विधानसभा अध्यक्ष व पालमपुर के विधायक बृज बिहारी लाल बुटेल को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस मौके पर बृज बिहारी लाल बुटेल द्वारा विद्या स्टोक्स व जगजीवन पाल को स्मृति चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्या स्टोक्स ने कहा कि इस भारी बारिश में इस प्रकार का आयोजन काबिले तारीफ है।

 

प्रथम संध्या बॉलीवुड गायक अभिजीत गौसाल, पंजाबी गायक अमरिन्द्र बॉबी व स्थानीय कलाकार कुमार साहिल के नाम रही। कुमार साहिल जो कि कांगड़ा निवासी है ने अपने गानों से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने अपने गानों में ''तेरे बिन नहीं लगदा दिल मेरा डोलना'', ''सुनो न संगेमरमर'', ''वदन पर सितारे'', ''मुस्कारने की वजह'', ''जुगनी'' व उनकी अपनी एलबम सजनी के गानों से लोगों का मनोरंजन किया।

 

पंजाबी गायक अमरिन्द्र बॉबी ने ''छल्ला'', कमली, ''मुदियां'' व ''जगा'' आदि पंजाबी गानों से लोगों को नाचने पर मजबूर किया। इसके साथ ही बॉलीवुड गायक अभिजीत गौसाल ने ''बचना ए हसीनों''  ''हम तेरे बिन रह नहीं सकते'' , ''अखां के नूर वेख के'' व '' तुम जो मिल गए हो'' गाने गाकर लोगों को नचाया। इससे पूर्व सिंचाई मंत्री ने स्थानीय प्रदर्शनी में भी शिरकत की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News