सुंदरनगर में आयकर विभाग की छापामारी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2015 - 11:31 PM (IST)

सुंदरनगर: उपमंडल के भोजपुर बाजार में आयकर विभाग ने 4 जगह छापामारी की है। विभाग के अधिकारियों ने भोजपुर बाजार में रूटीन जांच की आड़ में पुलिस बल के साथ 2 स्वर्ण आभूषण निर्माताओं की दुकानों और घर पर छापामारी की और रिकार्ड खंगाला। इसके अलावा कपड़े की दुकान तथा घर पर छापामारी को भी अंजाम दिया और तथा दस्तावेज कब्जे में लेकर जांच की। व्यापारी वर्ग विभाग द्वारा किए गए इस तरह के बर्ताव को लेकर खफा हो गया है। सुंदरनगर व्यापार मंडल के महासचिव प्रकाश शर्मा ने विभाग द्वारा व्यापारी के साथ किए गए बर्ताव पर खेद जाहिर करते हुए बताया कि सुंदरनगर में विभाग कभी सेल्स टैक्स और इन्कम टैक्स की आड़ में व्यापारी वर्ग को परेशान कर रहा है।

 

जिला व्यापार मंडल मंडी के अध्यक्ष नरेंद्र गोयल ने कहा कि सुंदरनगर में व्यापारी वर्ग अन्य कई जगहों से अधिक टैक्स पे करता है और अपने काम में पूरी पारदर्शि ता बरती जाती है। इसके बावजूद सुंदरनगर में ही टैक्स के लिए बार-बार छापेमारी की जा रही है। व्यापार मंडल जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समक्ष यह मामला रखेगा। वहीं सुंदरनगर आयकर अधिकारी राजीव भाटिया का कहना है कि सुंदरनगर में इन्कम टैक्स की रेड की गई है। इससे संबंधित जानकारी नहीं दी जा सकती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News