जाते-जाते फिर लौट आई सर्दी

Tuesday, Mar 03, 2015 - 11:05 PM (IST)

शिमला/रिकांगपिओ: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को बर्फबारी व बारिश का दौर जारी रहा। मंगलवार सुबह हालांकि मौसम साफ था लेकिन दोपहर बाद अचानक आसमान में घने बादल छाने से ऊंची पर्वत शृंखलाओं में बर्फबारी शुरू हो गई, वहीं मंडी, कांगड़ा व कुल्लू क्षेत्र में मूसलाधार बारिश का हुई जिससे नदियां-नाले उफान पर आ गए हैं। पालमपुर में दोपहर बाद जमकर ओलावृष्टि हुई।

 

लाहौल-स्पीति के उदयपुर क्षेत्र में अब तक 12 फुट ताजा हिमपात दर्ज किया जा चुका है, वहीं केलांग में 6 फुट, कल्पा में 5 फुट, मनाली में 1 फुट और शिमला में 11.0 सैंटीमीटर बर्फबारी रिकार्ड की गई है। मनाली में भी बाद दोपहर फिर हिमपात हुआ जिसका यहां पहुंचे पर्यटकों ने खूब लुत्फ उठाया। इसके अलावा भरमौर में 13 सैंटीमीटर व मशोबरा में 12 सैंटीमीटर बर्फबारी हुई। बर्फबारी और बारिश से समूचा प्रदेश एक बार फिर ठंड की चपेट में आ गया है। केलांग घाटी में एक-दूसरे से संपर्क कट गया है तथा सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में पहले ही अलर्ट जारी है।

 

मंगलवार को सबसे अधिक अर्की में 111 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। इसी तरह नयनादेवी 63, कंडाघाट 62, धर्मपुर 57, पांवटा साहिब 56, कोटखाई 55, नाहन 52, सोलन 51, गोहर 49, नौणी 47, रेणुका 46, ऊना 45, अम्ब 44, शिमला 38, धर्मशाला 36, बिलासपुर 16, कांगड़ा 27, मनाली 24, चम्बा 23, हमीरपुर 24 और मंडी में 18 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। शिमला व पालमपुर में ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई।

 

उधर, किन्नौर में भारी हिमपात से राष्ट्रीय उच्च मार्ग पूह काजा की ओर जगह-जगह ग्लेशियरों के आने से पूरी तरह अवरुद्ध है। जिले के लगभग 3 दर्जन संपर्क मार्ग पूरी तरह बंद पड़े हुए हैं क्योंकि संपर्क मार्गों पर बर्फ की परतें जमी हुई हैं। सम्पर्क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही न होने से लोगों को अपने गंतव्यों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। हिमपात के कारण जगह-जगह बिजली के खंभों के टूटने से विद्युत आपूर्ति बाधित रही जिससे जिला के लोग 3 दिन से अंधेरे में रह रहे हैं। बर्फबारी से 2 दिन में रिकांगपिओ डिपो को 4 लाख का नुक्सान हुआ है।

 

7 मार्च से फिर खराब होगा मौसम
मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि लगातार हो रही बर्फबारी व बारिश से प्रदेश का न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री कम दर्ज किया गया। उन्होंने बताया आगामी 7 मार्च को पुन: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे एक बार फिर से प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा। उन्होंने बताया आगामी 2 दिन मैदानी क्षेत्रों में मौसम सामान्य बना रहेगा जबकि ऊंची चोटियों में हल्का हिमपात जारी रह सकता है।

Advertising