बर्फ में फंसने से निजी सुरक्षा अधिकारी की मौत

Tuesday, Mar 03, 2015 - 10:49 PM (IST)

भावानगर: हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी के निजी सुरक्षा अधिकारी दामोदर दास का बर्फ में फंसने के कारण निधन हो गया। 43 वर्षीय दामोदर दास नेगी करछम से अपने गांव कामरू पैदल जा रहे थे। जानकारी के अनुसार विधानसभा उपाध्यक्ष व स्थानीय विधायक जगत सिंह नेगी की सुरक्षा का दायित्व संभालने वाले दामोदर दास नेगी अन्य 2 लोगों के साथ अपने गांव कामरू जा रहे थे परन्तु क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हो रही बर्फबारी के चलते उन्हें कोई भी वाहन नहीं मिल पाया जिस कारण उन्होंने पैदल ही सांगला जाने का निर्णय लिया। इस दौरान उनके साथ सांगला के संदीप व रक्षम निवासी पिन्की भी सांगला जाने के लिए पैदल ही चल पड़े।

 

ये तीनों लोग सोमवार दोपहर बाद करीब 3 बजे करछम से चले व लगभग 12 घंटों के बाद मंगलवार सुबह 3 बजे कुप्पा पहुंचे परन्तु कुप्पा पहुंचने तक दामोदर दास की हालत काफी खराब हो गई थी, साथ चल रहे संदीप व पिन्की ने मोबाइल फोन द्वारा स्थानीय लोगों को सूचित किया परन्तु लोगों के पहुंचने से पहले ही दामोदर दास ने दम तोड़ दिया। पिन्की व संदीप को स्थानीय लोगों के प्रयास से बचा लिया गया। दामोदर दास अपने पीछे पत्नी व 2 बच्चे छोड़ गए हैं। एसपी किन्नौर राहुल नाथ ने घटना की पुष्टि की है। विस उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने घटना पर शोक जताते हुए कहा कि यह उनकी निजी क्षति हुई है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती।

Advertising