एसएफआई ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2015 - 10:37 PM (IST)

चम्बा: राजकीय महाविद्यालय चम्बा में मंगलवार को एसएफआई इकाई ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए शिक्षा बजट में भारी कटौती करने के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए परिसर सचिव ने बताया कि मोदी सरकार ने शिक्षा के बजट में कटौती कर अच्छे दिनों के नाम पर लूटा है और इसका असर सीधे आम छात्रों पर पड़ेगा।

 

इकाई सचिव अनिल राणा और जिला सचिव संजू ने बताया कि भाजपा सरकार ने तो मनमोहन सरकार के रिकार्ड को भी तोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि केंद्र के बजट का 2014-15 बजट सत्र का 82771.10 करोड़ खर्च होता था वहां अब सत्ता में आकर मोदी सरकार ने इसे कम करके 69074.76 करोड़ कर दिया है जो पिछले बजट से 13696.34 करोड़ कम है यानि 16.67 प्रतिशत कम है। एसएफआई ने कालेज प्रशासन को बताया कि वह समय सारिणी में जल्द बदलाव करें ताकि छात्र सही समय पर सही कक्षा लगाएं। धरने में रोहित, सुदेश, विकास, संजू, अजय, तिवेंद्र, देवेंद्र, अनु, पूजा व रचना आदि मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News