नारकंडा में भारी बर्फबारी से रुके वाहनों के पहिए

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2015 - 12:49 AM (IST)

कुमारसैन : पर्यटन नगरी नारकंडा में पिछले 2 दिनों से जारी हिमपात से क्षेत्र में एक बार फिर से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। मार्च माह शुरू होते ही भारी बर्फबारी ने नारकंडा में वाहनों के पहिए जाम कर दिए हैं। पिछले 2 दिनों से जारी हिमपात से नारकंडा में एनएच 5 पर यातायात पूरी तरह से ठप्प हो चुका है। मिली जानकारी के अनुसार नारकंडा में करीब 2 फुट बर्फबारी रिकार्ड की गई जबकि हाटू पीक पर 3 फुट तक बर्फ होने का समाचार है।

 

नारकंडा के साथ जरोल, थानाधार, छबीशी व देरठू की पहाडिय़ों पर भी बर्फबारी हुई जबकि कोटगढ़, कुमारसैन, बड़ागांव व निचले इलाकों में पिछले 2 दिनों से जमकर बारिश से ठंड ने फिर से दस्तक दे दी है। ऐसे में एक बार फिर से लोगों को गर्म कपड़े निकालने को विवश होना पड़ा है। भारी बर्फबारी के चलते जहां नारकंडा में पिछले 2 दिनों से वाहनों की आवाजाही बंद हो चुकी है, वहीं दैनिक उपयोग की वस्तुओं की सप्लाई पर भी असर पड़ा है जबकि ङ्क्षहदुस्तान-तिब्बत राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पर नारकंडा से यातायात पूरी तरह से बंद है। रामपुर व शिमला के लिए बसों की आवाजाही वाया बसंतपुर व सुन्नी होकर सुचारू की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News