ऑनलाइन आवेदन पर ही मिलेगा ई-प्रवेश पत्र

Tuesday, Mar 03, 2015 - 12:41 AM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय में सोमवार को आगामी बजट सत्र के दृष्टिगत सुरक्षा प्रबंधों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने की। बैठक में प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक दक्षिण रेंज राकेश अग्रवाल, डीआईजी सीआईडी दलजीत सिंह ठाकुर, पुलिस अधीक्षक जिला शिमला डी.डब्ल्यू. नेगी, सचिव प्रदेश विधानसभा सुंदर सिंह वर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डी.के. रत्न, पुलिस अधीक्षक गुप्तचर विभाग (नार्कोटिक्स) जगत राम, कमांडैंट गृह सुरक्षा तृतीय वाहिनी बलदेव सिंह कंवर तथा विधानसभा उपसचिव (प्रशासन) देसराज मंढोत्रा शामिल थे।

 

बैठक में निर्णय लिया गया कि विधानसभा सचिवालय में ई-प्रवेश पत्र ऑनलाइन आवेदन पर ही दिया जाएगा। ई-विधान प्रणाली के तहत विधानसभा सचिवालय इसे ऑनलाइन तरीके से मुद्रित करेगी। यह आवेदन सभी ई-प्रवेश पत्र पाने वालों को अनिवार्य है।विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने बैठक में कहा कि इस बार क्यूआर कोड के माध्यम से फोटो युक्त ई-प्रवेश पत्र को लैपटॉप के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा। इन केंद्रों पर हर व्यक्ति का डाटाबेस बनेगा जिसे पुलिस नियंत्रण कक्ष से मॉनीटर करेगी।

 

उन्होंने कहा कि ई-प्रवेश पत्र ई-विधान के अंतर्गत बनाए जाएंगे। बैठक में सदस्य तथा आगंतुकों को कम से कम असुविधा के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया कि आगामी बजट सत्र के दौरान विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिकारी दीर्घा पास, स्थापना पास तथा प्रैस संवाददाताओं को जारी किए पास प्रमुखता से प्रदॢशत किए जाएंगे ताकि सुरक्षा कॢमयों द्वारा फ्रिङ्क्षस्कग की कम से कम आवश्यकता रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रैस संवाददाताओं का प्रवेश यथावत विशिष्ट गेट नंबर 3, 4, 5 व 6 से ही रखा जाए।

Advertising