मलबे में दबे मां-बेटे की मौत

Monday, Mar 02, 2015 - 09:01 PM (IST)

कुल्लू/रामपुर बुशैहर : थाना ब्रौ के अंतर्गत हुए दर्दनाक हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई है। हादसा सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे ब्रौ के गांव ड्रोपा में हुआ जब मां अपने 14 दिन के बच्चे को नहलाने के पश्चात रसोईघर में मौजूद थी। उसी दौरान पहाड़ी की तरफ से मलबा व चट्टान रसोईघर के ऊपर आ गिरी। मलबे के कारण रसोईघर क्षतिग्रस्त हो गया तथा रसोई में मौजूद मां-बेटा मलबे में दब गए। उक्त घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए तथा कड़ी मशक्कत के बाद मलबे को हटाया लेकिन तब तक दोनों मां-बेटे की मौत हो चुकी थी।

 

उक्त दुर्घटना की सूचना ब्रौ पंचायत प्रधान मीनाक्षी द्वारा ब्रौ पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई तथा पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला की पहचान अनीता देवी (23) पत्नी बलङ्क्षबद्र व नवजात शिशु निवासी ड्रोपा कोयल के रूप में हुई है। हादसे से पूरी घाटी में शोक की लहर दौड़ गई है। जिलाधीश राकेश कंवर ने बताया कि इस हादसे से प्रभावित परिवार को 30 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है तथा राहत राशि के मापदंडों के अनुसार प्रभावित परिवार को प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता दी जाएगी।

Advertising