विदेश में व्यापार करने के नाम पर 22 लाख ठगे

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2015 - 08:43 PM (IST)

देहरागोपीपुर : देहरा के पास खबली गांव के निवासी अरविन्द कुमार को विदेश में काम करवाने के नाम पर 2 लोगों ने उससे रकम ऐंठने के साथ-साथ उसके साथ मारपीट कर उसे भगा देने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार खबली निवासी अरविन्द कुमार ने देहरा थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि कुछ समय पहले उसकी इंटरनैट पर विज्ञापन के जरिए 2 लोगों से पहचान हुई और दोनों ने उसे कनाडा चल कर व्यापार करने के लिए कहा।

 

अरविन्द कुमार के अनुसार उसने दोनों को 30-30 हजार रुपए दिए और उन्हें लेकर कनाडा चलने के लिए कहा लेकिन दोनों ने अरविन्द कुमार से व्यापार के नाम पर करीब 22 लाख रुपए लिए और कनाडा ले जाने की बजाय उसे कहीं और ले जाकर उसके साथ मारपीट कर उसे वहां से वापस भगा दिया। वतन वापस लौटे अरविन्द कुमार ने दोनों के खिलाफ उसके साथ धोखाधड़ी व ठगी करने और मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाई है। डीएसपी देहरा रेणु शर्मा ने मामला दर्ज होने की पुष्टिï करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News