स्वाइन फ्लू से एक और रोगी की मौत

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2015 - 06:44 PM (IST)

कांगड़ा : स्वाइन फ्लू के कारण एक और रोगी की डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा में उपचार के दौरान मौत हो गई। टांडा में इस रोग से मरने वालों का आंकड़ा 5 तक पहुंच चुका है जबकि प्रदेश में अब इसका आंकड़ा 9 हो गया है। इसकी जानकारी देते हुए कालेज के स्वास्थ्य अधीक्षक डा. दिनेश सूद ने बताया कि इस रोग से मरने वाली 52 वर्षीय महिला बोडक्वालु (लंज) की है। उन्होंने बताया कि इस रोग के 2 और संदिग्ध मामले आए हैं जिसमें से एक की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि एक की रिपोर्ट अभी आनी है।

 

सीएमओ डाक्टर बीएम गुप्ता धर्मशाला ने बताया कि अब तक टांडा में 37 रोगी आए हैं जिसमें से 15 का टैस्ट पॉजीटिव पाया गया और इनमें से 5 की टांडा में मौत हो गई है। उल्लेखनीय है कि अब जहां कांगड़ा व आसपास के लोग इस रोग को लेकर खौफजदा हैं, वहीं काफी लोग अब मास्क पहन कर बाजार में घूमते देखे जा सकते हैं। लोगों का कहना है कि हालत दिन-प्रतिदिन बदतर होते जा रहे हैं और ऐसा लगता है कि स्थिति अब सरकार के हाथ से बाहर जा रही है। इस बारे में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वह हालत पर काबू पाने के लिए पूरी तरह से दिन-रात काम कर रहे हैं और जैसे ही इस रोग का कोई पॉजीटिव मामला आता है, उसका उपचार शुरू हो जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News