मशीन के पुर्जे चोरी कर कबाड़ी को बेचे, 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2015 - 12:03 AM (IST)

आनी: पुलिस थाना आनी के अंतर्गत गुगरा-कुटवा सड़क के निर्माण कार्य को लगी एलएनटी मशीन के चोरों ने 11 लाख के पुर्जे बेचे, जिसे पुलिस ने बीती रात को चोरों समेत बरामद कर लिया है। डीएसपी आनी सुरेश चौहान ने बताया कि गुगरा-कुटवा सड़क के निर्माण कार्य में लगी मशीन बारिश के चलते सड़क से लुढ़क गई थी जिसे बाहर निकालने को लेकर मशीन मालिक ने मशीन के पुर्जे खोलकर वहां रख दिए। चोरों ने पुर्जों को वहां से चुरा लिया जिसे लेकर आनी थाने में मशीन के आप्रेटर खेम राज ने चोरी का मामला दर्ज किया।

 

पुलिस ने थाना प्रभारी संतोष कुमार की अगुवाई में धरपकड़ कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी  अनिल कुमार (25) व सीताराम (24)निवासी चनोग  निवासी चनोग ने एलएनटी के पुर्जे अरसू निवासी बलवीर कबाड़ी वाले को बेचे। जिसमें एलएनटी हाफ चेन, टैक रोलर, टैक मोटर, एंकल, कैबिन ढक्कन, प्लेट चेन आदि 11 लाख के पुर्जे बेच डाले। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी है जबकि सामान बरामद कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News