पुलिस कर्मी से उलझा टैक्सी चालक

Sunday, Mar 01, 2015 - 11:40 PM (IST)

पंचरुखी: पंचरुखी में तैनात एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ मुख्य बाजार में एक वाहन चालक ने बदसलूकी करते हुए यातायात नियमों को तोडऩे में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक टैक्सी जिसमें क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुई थी, को पुलिस कर्मी ने रोका तो चालक अपनी गलती न मान कर उससे बहस कर रफूचक्कर हो गया।

 

इससे पहले भी गत वर्ष एक वाहन चालक ने इसी स्थान पर तैनात ट्रैफिक कर्मचारी से बदसलूकी करने के साथ मारपीट भी की थी। यही नहीं, यहां पर कुछ गाडिय़ां तो कई महीनों से बिना नंबरों से घूमती रहती हैं। कुछ वाहन चालक तो अनधिकृत प्लेटें व सायरन लगा कर भी अपनी गाडिय़ों को दौड़ाते नजर आते हैं। लोगों ने इन बिगडै़ल वाहन चालकों के साथ सख्ती से निपटने की मांग की है। इस संबंध में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भूप सिंह सेन ने कहा कि बदसलूकी करने वाला व बिना नंबर और सायरन वाली गाडिय़ों के चालकों व मालिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Advertising