नवाही के दिव्यांश ने बनाया स्वचलित सिंचाई यंत्र

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2015 - 12:39 AM (IST)

सरकाघाट: राजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक  पाठशाला नवाही (सरकाघाट) के 9वीं कक्षा के छात्र दिव्यांश गोयल ने स्वचलित ड्रिप सिस्टम का मॉडल तैयार किया है। इस मॉडल की खास बात यह है कि इसमें एक इलैक्ट्रॉनिक सर्किट लगा है, जिससे यह पानी के प्रवाह को संचालित करता है। यह मॉडल किसानों के लिए वरदान साबित हो सकता है क्योंकि इससे पानी की बचत होती है तथा पौधों को आवश्यकतानुसार पानी मिल सकता है जिससे किसान के समय व पानी की बचत होगी। इस मॉडल को दिव्यांश ने स्कूल में आयोजित विज्ञान दिवस में प्रदर्शित किया जिसे अध्यापकों व छात्रों ने खूब सराहा।

 

इस तरह काम करेगा यंत्र
यंत्र में एक इंटरनल इलैक्ट्रॉनिक सर्किट लगा है जिसमें 2 तारें लगी हैं। जब पानी मोटर के द्वारा टैंक में आएगा और ऊपर की तार के संपर्क में आएगा, तब वह अपने आप बंद हो जाएगा और जब पानी नीचे वाली तार से नीचे चला जाएगा तो पानी अपने आप आना शुरू हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News