पति की पिटाई कर पत्नी को ले जाने के मामले में 8 दबोचे

punjabkesari.in Saturday, Feb 28, 2015 - 11:17 PM (IST)

बिलासपुर: स्वारघाट क्षेत्र की री पंचायत केतियून गांव में प्रेम विवाह करने पर पति को पीटकर पत्नी को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने के मामले में स्वारघाट पुलिस ने शनिवार को मायके पक्ष के 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बारे में पीडि़त युवक संजय कुमार पुत्र नंद लाल ने गत 4 दिसम्बर को थाना स्वारघाट में शिकायत दर्ज करवाई थी। अपनी शिकायत में उसने बताया था कि उसका प्रेम प्रसंग कांगड़ा जिला की देहरा तहसील के गांव झोला निवासी नीतू कुमारी पुत्री नेकराम से चल रहा था जिसके बाद दोनों ने 27 नवम्बर, 2014 को कोर्ट मैरिज भी कर ली थी तथा अब वह दोनों एक दंपति की तरह अपने गांव में रह रहे थे।

 

संजय कुमार ने बताया कि 3 दिसम्बर की शाम करीब साढ़े 7 बजे नीतू कुमारी के परिवार के कुछ सदस्य तियून गांव स्थित उसके घर में पहुंचे और उसके साथ मारपीट की तथा उसकी पत्नी नीतू को जबरदस्ती अपने साथ ले गए। संजय कुमार के अनुसार इस मारपीट में उसके शरीर व सिर पर काफी चोटें लगी हैं। पुलिस ने तत्कालीन समय स्वारघाट थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 145, 149, 323, 452, 506 व 365 के तहत मामला दर्ज कर लिया था।

 

एसपी बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की गई थी तथा युवक द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए जिसके बाद थाना प्रभारी स्वारघाट कर्म सिंह ने लड़की के पिता नेक राम निवासी झोला, पवन कुमार व कृष्ण कुमार निवासी मटेर, देव राज निवासी भरूण, प्रदीप उर्फ शंभू, रविंद्र कुमार व राजीव उर्फ काकी निवासी मटेर व युगल किशोर निवासी मंजीड़ जिला कांगड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की आगामी कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News