झाड़माजरी में ट्रांसफार्मर से कीमती सामान चोरी

punjabkesari.in Saturday, Feb 28, 2015 - 10:38 PM (IST)

बरोटीवाला: औद्योगिक निर्यात प्रोत्साहन पार्क फेस-1 झाड़माजरी में एक उद्योग के ट्रांसफार्मर से चोरों ने भारी मात्रा में तांबा चोरी कर लिया। प्रबंधन ने इसकी शिकायत बरोटीवाला पुलिस से की है।

 

जानकारी के अनुसार बीती रात उद्योग में ट्रांसफार्मर को स्थापित करने का कार्य चल रहा था। इस दौरान चोरों ने उद्योग में लगे बिजली के 33 केवीए ट्रांसफार्मर से भारी मात्रा में तांबा, पीतल व तेल चोरी कर लिया जिससे उद्योग को जहां लाखों रुपए का नुक्सान हुआ, वहीं उत्पादन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ।

 

उद्योग प्रबंधक शिव शर्मा ने बताया कि झाड़माजरी स्थित वराही लिमिटेड के यूनिट-2 में चोरी की यह घटना पेश आई। चोरों ने 33 केवीए के ट्रांसफार्मर को पहले नीचे उतारा और फिर उसमें से तांबा, पीतल व तेल चोरी कर लिया जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए के करीब है। एसपी बद्दी जी. शिवा कुमार ने बताया कि बरोटीवाला पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News