बिलासपुर में पीलिया का प्रकोप, मरीजों की संख्या 110 के पार (Watch Video)

Saturday, Feb 28, 2015 - 11:15 AM (IST)

बिलासपुर: बरसात के दिनों में जो रोग सबसे अधिक होते है, उनमें से पीलिया प्रमुख है पीलिया ऐसा रोग है जो एक विशेष प्रकार के वायरस और किसी कारणवश शरीर में पित्त की मात्रा बढ़ जाने से होता है। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में घंडीर पंचायतों में पीलिया और बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

अस्पताल में इस बीमारी से पीड़ित 10 नए मरीज आने से इनकी संख्या 110 के पार पहुंच गई है। मरीजों की इतनी भीड़ देखकर आम आदमी के होश फाख्ता हो रहे हैं। मरीज के परिजन ने बताया कि पीने के लिए गंदा पानी मिल रहा है जिस कारण पीलिया हो रहा है।

वहीं डॉक्टर ने कहा कि मरीजों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां तक उन्हेंं पता चला है यह बीमारी गंदा पानी पीने के कारण हुई है। एक तरफ सरकार द्वारा निर्मल भारत अभियान रथ दौड़ाया जा रहा है, प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं। दूसरी तरफ दूषित पानी पीकर इतनी संख्या में लोगों को पीलिया होना इस अभियान को धत्ता साबित कर रहा है।
 

Advertising