गोहर में खैनी व बीड़ी की खेप पकड़ी

Friday, Feb 27, 2015 - 08:19 PM (IST)

गोहर: ख्योड़ के समीप लेओटी में यातायात चैकिंग के दौरान एक पीबी नंबर आल्टो कार में अवैध रूप से ले जाई जा रही खैनी, बीड़ी, ताश, निप्पल, लाइटर और जैल पैन की एक बड़ी खेप बरामद की गई है। इस संबंध में पंजाब निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एसपी मोहित चावला ने केस दर्ज करने की पुष्टि की है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसएचओ लाल सिंह की अगुवाई में लेओटी के पास यातायात चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान चैलचौक से गोहर की ओर जा रही एक आल्टो कार (नंबर पी.बी.67सी-4040) को तलाशी के लिए रोका गया तो कार में गोल्डन खैनी के 7080 पैकेट, डुप्लीकेट तारा बीड़ी के 240 पैकेट, जैल पैन के 2 डिब्बे, लाइटर के 18 पैकेट, ताश के 10 डिब्बे और निप्पल के 20 डिब्बे बरामद हुए।

 

पुलिस ने आरोपी अश्विनी पुत्र मूल चंद हाऊस नंबर 205 न्यू पृथ्वीनगर जालंधर से जब बिल मांगे तो वह कुछ भी नहीं दिखा सका जिस पर  पुलिस ने माल और कार को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी गोहर लाल चंद ने कहा कि पुलिस आरोपी से पूछताछ जारी है।

Advertising