नवरात्रों में माता नयना देवी में चढ़ेगा सिर्फ सूखा प्रसाद

Thursday, Feb 26, 2015 - 10:56 PM (IST)

बिलासपुर: उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नयनादेेवी में चैत्र नवरात्र मेले 21 से 29 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे। मेलों में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरे मेला क्षेत्र को 8 सैक्टरों में बांटा जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर वीरवार को आयोजित अतिरिक्त जिलाधीशमलकांत सरोच की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया।

 

अतिरिक्त जिलाधीश कमलकांत ने कहा कि प्रत्येक सैक्टर में जरूरत के अनुसार पुलिस कर्मियों और गृह रक्षकों की तैनाती सुनिश्चित बनाई जाएगी ताकि शक्ति पीठ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। इसके अलावा इन नवरात्रों में श्रद्धालु सिर्फ सूखा प्रसाद ही चढ़ा पाएंगे। नारियल और हलवा चढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके अतिरिक्त मेले के दौरान माइक, ढोल, नगाड़ों तथा दुकानदारों द्वारा सीडी कैसेट बजाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

 

मेला अधिकारी नियुक्त
बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व की भांति उपमंडलाधिकारी सदर मेला अधिकारी होंगे। उपमंडल पुलिस अधिकारी, श्री नयनादेवी जी के जिम्मे पूरी कानून व्यवस्था होगी। इसी प्रकार मंदिर अधिकारी मंदिर न्यास श्री नयनादेवी जी सहायक मेला अधिकारी और थाना प्रभारी थाना कोट कहलूर सहायक पुलिस मेला अधिकारी होंगे।

 

24 घंटे खुले रहेंगे स्वास्थ्य सहायता कक्ष
मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेले के दौरान सैक्टर 4 या 5, नया बस अड्डा, पीएचसी टोबा, सीएचसी घवांडल के अतिरिक्त आयुर्वैदिक डिस्पैंसरी नयनादेवी जी में 5 स्थानों पर अस्थायी रूप से स्वास्थ्य सहायता कक्ष लगाना सुनिश्चित करेंगे। स्वास्थ्य केंद्र मेले के दौरान 24 घंटे खुले रहेंगे। मेले के दौरान 4 एंबुलैंस की सेवाएं मिलेंगी। चिकित्सा सहायता कक्षों में ऑक्सीजन सिलैंडर तथा आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध रहेंगी। 

 

मेला अधिकारी देंगे लंगर की अनुमति
यात्रियों की सुविधा के लिए जहां आवश्यक हो, वहीं पर लंगर लगाने की मेला अधिकारी अनुमति देंगे। श्रद्धालुओं को स्वच्छ भोजन मिले, इसके लिए खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक तथा खाद्य निरीक्षक लंगर में प्रयोग होने वाले खाद्य पदार्थों का निरंतर निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे।

 

विभिन्न रूटों पर चलेंगी स्पैशल बसें
परिवहन विभाग मेले के दौरान विभिन्न रूटों पर विशेष बस सुविधा उपलब्ध करवाएगा। विभाग जल्द ही रूट वाली बसों एवं स्पैशल परमिट वाली बसों की लिस्ट पुलिस मेला अधिकारी को उपलब्ध करवाएगा ताकि इन बसों को नए बस अड्डे तक आने दिया जाए। इसके अतिरिक्त घवांडल से गुफा तक तंग रास्ता होने के कारण केवल परमिट वाली गाडिय़ों को ही अनुमति होगी।

 

कैंची मोड़, टोबा व भाखड़ा से आगे भारी वाहनों पर प्रतिबंध
मेले के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए यातायात को नियंत्रित करने के लिए टोबा सीमा, घवांडल सीमा तथा रोप-वे के पास 3 स्थानों पर ट्रैफिक बैरियर स्थापित किए जाएंगे तथा इसके लिए पुलिस विभाग पर्याप्त स्टाफ  नियुक्त करना सुनिश्चित करेगा। मेले के दौरान कोई भी ट्रक, ट्रैक्टर एवं टैंपो आदि को कैंची मोड़, टोबा तथा भाखड़ा में ही रोक दिया जाएगा तथा आम रूट तथा विशेष रूट वाली बसों को ही लोक निर्माण विश्राम गृह तक आने दिया जाएगा।

 

बैठक में निर्णय लिया गया है कि नयनादेवी जी में कुछ भवन जर्जर हालत में हैं, वहां श्रद्धालुओं को ठहराने की इजाजत नहीं दी जाएगी। ऐसे भवनों को चिन्हित किया जाएगा और मेले के दौरान इन भवनों पर कड़ी निगरानी रहेगी। बैठक में एसडीएम सदर डा. एमएल मैहता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एमएल कौशल, कमांडैंट गृह रक्षा एचएस सौक्टा, मंदिर अधिकारी मदन लाल शर्मा, आरटीओ एमएल धीमान, एमसी नयनादेवी अध्यक्ष मुनीष शर्मा के अतिरिक्त अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Advertising