धूमल को प्रदर्शन से पूर्व सूचना देना बड़ी गलती : वीरभद्र

punjabkesari.in Wednesday, Feb 25, 2015 - 01:17 AM (IST)

युकां अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह को क्लीन चिट
नूरपुर:
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शिमला में भाजपा कार्यालय पर कथित हमले में युकां अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह को क्लीन चिट दी है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि युकां अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल को शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की सूचना एक दिन पूर्व देना ही इस मामले में बड़ी गलती है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ज्ञात होता कि पूर्व मुख्यमंत्री को एक दिन पूर्व सूचना देने से भाजपा की फौज इकट्ठी हो जाएगी तो ऐसी गलती कभी न करते। मुख्यमंत्री मंगलवार को शिमला रवाना होने से पूर्व नूरपुर स्थित लोनिवि के रैस्ट हाऊस में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

 

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने एक बार फिर साफ किया कि प्रदेश में नए जिलों के सृजन का कोई भी औचित्य नहीं है और न ही कांग्रेस पार्टी के प्रस्तावित संगठनात्मक जिलों के गठन के पक्ष में है। इन संगठनात्मक जिलों की तर्ज पर भविष्य में प्रशासनिक जिलों के सृजन की मांग उठ सकती है। मुख्यमंत्री वीरभद्र ङ्क्षसह ने दो टूक शब्दों में प्रदेश में जिलों के पुनर्गठन की आवश्यकता को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जिलों के गठन का मुद्दा कुछ नेताओं के अहम से जुड़ा हो सकता है लेकिन नई प्रशासनिक इकाइयों के गठन से विकास पर कोई असर नहीं पड़ता।

 

सीएम ने भाजपा के प्रदेश में आर्थिक कुप्रबंधन के आरोपों को नकारते हुए कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेश में बेहतर आर्थिक प्रबंधन है और भाजपा का यह आरोप सरासर गलत है। प्रदेश में सक्रिय खनन माफिया पर निशाना साधते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह हमेशा से ही खनन माफिया के खिलाफ रहे हैं और कायदे-कानून को ताक पर रखकर प्रदेश की नदियों में होने वाले अवैध खनन के सख्त खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि बेशक सूबे में निर्माण सामग्री की आवश्यकता पूरी करने के लिए खनन भी जरूरी है और इसके लिए उनकी सरकार सिर्फ वैज्ञानिक व व्यवस्थित खनन की ही इजाजत देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News