रेल बजट में हिमाचल को कई सौगातें देंगे मोदी : धूमल

Tuesday, Feb 24, 2015 - 10:16 PM (IST)

हमीरपुर: आगामी रेल बजट में केंद्र की एनडीए सरकार प्रदेश को कई सौगातें देने वाली है जिसकी शुरूआत गत रेल बजट में मोदी सरकार ने प्रदेश को नए रेल सर्वे का प्रावधान कर की है तथा कई अन्य रेल मार्गों के विस्तारीकरण के लिए बजट का प्रावधान किया है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मंगलवार को अपने विस क्षेत्र हमीरपुर के भोटा बस स्टैंड पर पार्टी सदस्यता अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत करने के उपरांत प्रैस वार्ता में कही।

 

धूमल ने कहा कि उम्मीद है कि केंद्र की एनडीए सरकार रेल बजट में हिमाचल में रेलवे विस्तार के लिए नए सर्वे के लिए बजट का प्रावधान करने के साथ ही नंगल से तलवाड़ा रेल लाइन का विस्तारीकरण करने के लिए बजट उपलब्ध करवाएगी। इसी तरह मनाली-लेह रेल लाइन के कार्य की शुरूआत तथा हमीरपुर से ऊना, मंडी से ज्वालाजी व पठानकोट-जोगिंद्रनगर ब्रॉडगेज का कार्य शुरू करवाने के लिए केंद्र सरकार बजट का प्रावधान करेगी।

 

धमूल ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून किसान हितैषी है तथा केंद्र सरकार इसे 80 प्रतिशत किसानों की सहमति से ही लागू करने की प्रक्रिया अपना रही है। उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे उस समय कहां थे जब महाराष्ट्र में किसान आत्महत्याएं कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतें मिल रही हैं कि उन्हें स्वाइन फ्लू की दवाइयां नहीं मिल रही हैं इसलिए प्रदेश सरकार को स्वाइन फ्लू की दवाइयां हर जगह पहुंचाने की कोशिश करने के साथ ही इसे गंभीरता से लेना चाहिए। 

Advertising