बजट सत्र में आएगा खेल विधेयक : वीरभद्र

punjabkesari.in Tuesday, Feb 24, 2015 - 07:40 PM (IST)

शिमला: मंगलवार को प्रदेश सचिवायल में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार विधानसभा के बजट सत्र में खेल विधेयक को लाएगी। इससे खेल संघों का एकाधिकार समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल संघों पर न तो किसी का एकाधिकार होना चाहिए और न ही वोटिंग राइट पर आधिपत्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार क्रिकेट के अलावा वालीबाल, कबड्डी और बास्केटबाल सहित अन्य खेलों की तरफ ध्यान देगी।

 

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कटासनी ग्राऊंड का निर्माण अब तक इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि भाजपा के इशारे पर एचपीसीए ने इसका काम बिगाड़ा। कटासनी ग्राऊंड के लिए पहले स्थानीय लोग मुफ्त में जमीन देना चाहते थे लेकिन एचपीसीए के कुछ लोगों ने गलतफहमी पैदा की। इसके बाद भी कुछ लोग मुफ्त में जमीन देने को तैयार हैं और कुछ को इस पर आपत्ति है। वीरभद्र ने कहा कि राज्य सरकार जमीन संबंधी विवाद सुलझने के बाद ही अब कुछ कर पाएगी। राज्य सरकार खेल गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है ताकि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News