हिमाचल में अब भी जारी है पशु बलि प्रथा!

punjabkesari.in Tuesday, Feb 24, 2015 - 05:37 PM (IST)

कुल्लू: कुल्लू में ही नहीं हिमाचल में जहां-जहां अप्पर हिल्स हैं वहां पर पशु बलि प्रथा है। इस प्रथा को छोड़ने को कोई भी तैयार नहीं है, जो इस प्रकार की सांस्कृतिक से जुड़ा हो। यह बात हिलोपा सुप्रीमो महेश्वर सिंह ने धर्मशाला उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि पशु बलि पर रोक होईकोर्ट के डबल बैंच का निर्णय है, इसे यहां रिव्यू नहीं किया जा सकता था। इसलिए उन्होंने व कुल्लू कारदार संघ के प्रधान ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है और मामला सुप्रीम कोर्ट के विचाराधीन है व जल्द डेट लगेगी। पशु बलि से नाराज देवताओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की प्राकृतिक आपदा इस वर्ष कुल्लू के लोगों ने झेली है, यह वर्षों के बाद देखने को मिला है।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News