भगवान रघुनाथ मंदिर को न्यास बनाने पर होगा विचार : वीरभद्र

punjabkesari.in Saturday, Feb 21, 2015 - 12:36 AM (IST)

शिमला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शुक्रवार सुबह सुल्तानपुर स्थित भगवान रघुनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा भगवान रघुनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भगवान रघुनाथ मंदिर की सुरक्षा, समुचित अनुरक्षण और प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए मंदिर को न्यास बनाने पर विचार कर रही है। पुराने मंदिरों का संरक्षण और उनका रखरखाव करना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि राज्य के मंदिर हमारी प्राचीन संस्कृति की बहुमूल्य धरोहरें हैं और इनका हर कीमत पर संरक्षण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में न्यास द्वारा संचालित मंदिर हैं जिन्हें पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने के साथ उनका समुचित रखरखाव किया जा रहा है।

 

उधर, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह खराब मौसम के कारण शुक्रवार को शिमला नहीं पहुंच पाए। खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर कुल्लू से शिमला के लिए उड़ान नहीं भर पाया। इस कारण मुख्यमंत्री को शिमला आने के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा। खराब मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री कुल्लू के रघुनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सड़क रास्ते से कांगड़ा के लिए रवाना हो गए। रास्ते में वह सुंदरनगर रुके और वहां विशेष बच्चों के आश्रम जाकर उनका हौसला बढ़ाया। मुख्यमंत्री अब 21 से 23 फ रवरी तक कांगड़ा जिला के प्रवास पर रहेंगे। अपने प्रवास के दौरान वह कई जगह शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वह ज्वालामुखी के साथ लगते सपड़ी में शनिवार के कार्यक्रमों में भाग लेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News