हर प्रदेश की सहायता करे केंद्र : वीरभद्र

punjabkesari.in Saturday, Feb 14, 2015 - 10:26 PM (IST)

जयसिंहपुर: लोगों द्वारा दिया जाने वाला स्नेह व समर्थन ही मेरे लिए राजनीतिक ऑक्सीजन का काम करता है। यह बात मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जयसिंहपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश को आर्थिक मामलों को लेकर केंद्र सरकारों के ऊपर निर्भर रहना पड़ता है लेकिन चाहे जवाहर लाल नेहरू का समय हो या इंदिरा या फिर राजीव का प्रदेश को हर संभव सहायता मिलती रही है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा प्रदेश को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए विशेष श्रेय दिया।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश को हर समय हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई थी। उन्होंने वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार से वर्तमान में भी इसी प्रकार का रुख अपनाए जाने की आशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को राजनीतिक विचारधारा को दरकिनार कर हर प्रदेश की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण स्तर तक शिक्षा के विस्तार को लेकर कृतसंकल्प है व इसी कारण छोटे-छोटे गांवों में स्कूल खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिक कालेज खोले जाने से लड़कियों की शिक्षा दर में व्यापक सुधार हुआ है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मनरेगा के अंतर्गत राज्य को पर्याप्त बजट उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने आशा जताई है कि भारत सरकार राज्य के हिस्से में कटौती नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि तत्कालीन यूपीए सरकार द्वारा आरम्भ की गई यह एक महत्वाकांक्षी योजना है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब लोगों को आर्थिक मदद मिल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News