शाहपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा

Friday, Feb 13, 2015 - 12:42 AM (IST)

शाहपुर (धर्मशाला): मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शाहपुर में जनसभा करते हुए शाहपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने और यहां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नागरिक अस्पताल बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शाहपुर में उपमंडलाधिकारी (ना.) कार्यालय खोलने पर विचार किया जाएगा।

 

रैत तथा शाहपुर में हुई जनसभाओं में वीरभद्र ने कहा कि जब देश आजाद हुआ था तो देश की जनसंख्या 40 करोड़ थी और हम आत्मनिर्भर नहीं थे परंतु देश को कांग्रेस पार्टी के माध्यम से मिले कुशल नेतृत्व की वजह से यह देश निरंतर आगे बढ़ता गया और इस देश की आबादी 120 करोड़ हो जाने के उपरांत भी यह देश आत्मनिर्भर हुआ है। उन्होंने कहा कि देश भाषणों और आश्वासनों से नहीं चलता। इसके लिए काम करना पड़ता है।

 

वीरभद्र ने इसके पश्चात निचले एवं ऊपरी चैतड़ू के मध्य 1.28 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पुल की आधारशिला रखी। उन्होंने 3 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भवन की आधारशिला भी रखी।

Advertising