नीति आयोग की बैठक में भाग लेने वीरभद्र नई दिल्ली रवाना

punjabkesari.in Saturday, Feb 07, 2015 - 09:28 PM (IST)

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बुलाई गई नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शनिवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री रविवार को नीति आयोग बैठक में राज्य के पक्ष को रखेंगे। नई दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने नीति आयोग को योजना आयोग की तरह फंडिंग करने संबंधी मामला उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे विशेष श्रेणी राज्य के हितों का ध्यान रखा जाना चाहिए। केंद्र प्रायोजित योजनाओं में राज्य को उदार वित्तीय मदद मिलनी चाहिए। उनका 8 फरवरी देर सायं शिमला वापस लौटने का कार्यक्रम है जिसके बाद वह 9 और 10 फरवरी को शिमला में कांग्रेस के अधिवेशन में भाग लेंगे।

 

12 से फिर शीतकालीन प्रवास, 13 को धर्मशाला में कैबिनेट
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 12 से एक बार फिर शीतकालीन प्रवास पर रहेंगे। उनका 12 फरवरी को सुबह 9 बजे शिमला से धर्मशाला के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है। धर्मशाला पहुंचने पर वह सबसे पहले हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड जाएंगे। इसके बाद शाहपुर में लोगों से मिलने के बाद अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसी तरह 13 जनवरी मिनी सचिवालय धर्मशाला में पहले सुबह 10.30 बजे कैबिनेट बैठक होगी। इसके बाद दोपहर 1.30 बजे गोरखा कल्याण बोर्ड बैठक में भाग लेंगे और अपराह्न 4 बजे लोगों की समस्याएं सुनेंगे। वह 14 फरवरी को पंचरुखी सहित अन्य स्थानों पर कार्यक्रमों में भाग लेंगे, साथ ही 15 फरवरी को नगरोटा बगवां में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। उनका 16 फरवरी को पालमपुर सहित अन्य जगह पर लोगों की समस्याएं सुनने के अलावा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं जनता को समर्पित करने का कार्यक्रम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News